राजकीय हाई स्कूल ओसाह, शिवगढ़, रायबरेली के बारे में


प्रधानाचार्या का संदेश

इस विद्यालय में प्रधानाचार्या होने का जो मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यह मेरे लिए हार्दिक प्रसन्नता एवं गर्व की बात है। किसी भी संस्था का प्रमुख होना अपने आप में चुनौती है। मेरा तत्काल प्रयास इस गौरवशाली संस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है। शिक्षक वह पथ प्रदर्शक होता है जो हमे किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला सिखाता है। शिक्षकों का कार्य बहुत महत्वपूर्ण और कठिन है । एक अच्छे गुरु का मिलना बहुत दुर्लभ है। गुरु ही नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देकर समाज और देश के लिए नई पीढ़ी तैयार करते हैं ।

एक खुशहाल, स्वस्थ और सम्पन्न समाज और देश के निर्माण के लिए शिक्षा पहली आवश्यकता है। शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाना सभी माता-पिता के साथ-साथ समाज के हर संगठन और व्यक्ति का मूल दायित्व है । बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं । इसलिए शिक्षक, माता - पिता और अभिभावक बच्चों को शिक्षित करने का दायित्व पूरी ईमानदारी से अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए निभाये। स्कूल शिक्षा विद्यार्थियों के भविष्य की नीव रखती है व एक स्थिर, सफल एवं उत्कृष्ट जीवन सुनिश्चित करती है ।

यह स्कूल सभी सुविधाओं और एक उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है, जो सुचारु शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया के लिए आदर्श और सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रहा है। हमारा विद्यालय परिवार कुशल, अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा सदैव ही उत्कृष्ट शिक्षा एवं शिक्षण कार्य के लिए प्रतिबद्ध है।

सोनिया (प्रभारी प्रधानाचार्या)

प्रधानाचार्या की कलम से

धन्यवाद

About Institute


स्टाफ – राजकीय हाईस्कूल ओसाह

नाम - श्रीमती सोनिया

पद – सहायक अध्यापिका

नाम- श्रीमती मंशा पाण्डेय

पद – सहायक अध्यापिका

नाम- कु० विद्या

पद – सहायक अध्यापिका

नाम- श्रीमती आराधना त्रिवेदी

पद – सहायक अध्यापिका

© 2022 राजकीय हाई स्कूल ओसाह, शिवगढ़, रायबरेली U.P.. All rights reserved | Design by Virtuvian Ventures Pvt. Ltd.